Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in ज़िला कलक्टर ज़ाकिर हुसैन ने ज़िले में प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं।

 

संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

इसके अनुसार लोक सुरक्षा एवं लोक आपात के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के चारों जिलों बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ के संपूर्ण क्षेत्रा में 2जी, 3जी, 4जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट (वायस कॉल ऑफ ऑल लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन और ब्रांडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) बंद रहेंगी।

ज़िला कलक्टर ज़ाकिर हुसैन ने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसे सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page