रिक्त पदों को शीघ्र भरने के प्रयास किए जाएंगे – शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर । शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा जिससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
डोटासरा ने कहा कि विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2018 अन्तर्गत अध्यापक लेवल -1 के विज्ञापित पदों के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जयपुर में विचाराधीन डीबी अपील संख्या 1322/2018 महेन्द्र कुमार जाटोलिया व अन्य बनाम राज्य सरकार में पारित अन्तरिम आदेश दिनांक 23 अक्टूबर, 2018 से नियुक्तियां दिये जाने पर रोक लगी हुई है। उक्त याचिका में मुख्यतः अध्यापक लेवल-1 पर चयन के आधार को चुनौती दी हुई है। इस कारण लेवल-1 के 26 हजार पदों पर नियुक्तियां नही दी गई हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत विज्ञापित पदों में से की गई भतीर्ं एवं शेष भर्तियों का वर्तमान स्थिति का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि शेष भर्तियों पर माननीय न्यायालय का स्थगन नही है।