Share

हैलो बीकानेर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय बायोटेक्नोलोजी विभाग द्वारा एक दिवसीय फोल्डोस्कोप कार्यशाला 09 दिसम्बर को राजकीय सेठ भैंरुदान चौपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर में आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला के समन्वयक करनीदान कच्छवाह ने बताया कि राजस्थान राज्य में अपनी तरह की यह प्रथम कार्यशाला है। इसमें बीकानेर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग 400 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को फोल्डोस्कोप के संबंध में प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी। कच्छवाह के अनुसार कार्यशाला में संभागित्व करने वाले सभी स्टूडेंट्स को फोल्डोस्कोप निशुल्क भेंट किए जाएंगे।

इस कार्यशाला में संयुक्त निदेशक, डी बी टी, भारत सरकार, डी आर डी ओ के पूर्व निदेशक डॉ एच पी व्यास, शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, नथमल डिडेल, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा उमाशंकर किराडू भी उपस्थित रहेंगे।

कच्छवाह के मुताबिक कार्यशाला प्रातः में 8:30 से 9:30 तक पंजीकरण व नाश्ता होगा। प्रातः 9:30 से 10:30 तक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के तुरंत बाद फोल्डोस्कोप के उपयोग व प्रयोग के संबंध में कार्यशाला होगी। डी बी टी के 10 मास्टर ट्रेनर्स अधिकारी, पांच जिलों के 20 सांईस व्याख्याताओं द्वारा सभी संभागियों को फोल्डोस्कोप के यूजेस संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यशाला में लंच के बाद पोस्ट सेशन का आयोजन दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगा। सायं 4 बजे कार्यशाला का समापन होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page