बीकानेर में अन्नपूर्णा रसोई वैन का शुभारंभ
प्रतिदिन 5 रूपये में नाश्ता और 8 रूपये की दर से शुद्ध पौष्टिक भोजन
फूड वैन श्रीगंगानगर रोड पर रोडवेज बस स्टेण्ड व कृषि मंडी के मध्य एवं पीबीएम अस्पताल मार्ग पर शिशु चिकित्सालय के समीप उपलब्ध रहेंगी
बीकानेर। नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से निर्धन, श्रमिक वर्ग के लोगों को पौष्टिक भोजन मिल सकेगा। कृपलानी नगर निगम परिसर में अन्नपूर्णा फूड वैन के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो गरीब व्यक्ति धन के अभाव में अच्छा भोजन नहीं कर पाते उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 माह में सम्पूर्ण राज्य में यह योजना लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अभिनव प्रयास से देश में प्रथम बार फूड वेन के माध्यम से नाश्ता एवं भोजन, जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धन, कच्ची बस्तियों में अन्नपूर्णा फूड वैन की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। महापौर नारायण चोपड़ा ने बताया कि फूड वैन के माध्यम से मजदूरों एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन 5 रूपये में नाश्ता और 8 रूपये की दर से शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। फूड वैन श्रीगंगानगर रोड पर रोडवेज बस स्टेण्ड व कृषि मंडी के मध्य एवं पीबीएम अस्पताल मार्ग पर शिशु चिकित्सालय के समीप उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि 3 अन्य स्थानों का चयन भी शीघ्र किया जाकर वहां फूड वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर अतिथियों, निकटवर्ती कच्ची बस्तियों के बच्चों व महिलाओं ने भी फूड वैन से भोजन ग्रहण किया।