हैलो बीकानेर,(अविनाश के.आचार्य),सादुलपुर। राजगढ़ शहर के घंटाघर स्थित सोशियल हैल्प सोसायटी एवं श्रीरायमाता वेलफेयर एण्ड एज्यूकेशनल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में गो सेवार्थ हास्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध नवलगढ़ के हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी के नेतृत्व में बगड़ के कवि भागीरथसिंह ‘भाग्य’, प्रतापगढ़ के पार्थ नवीन, जयपुर के कवि वेद दाधीच, आगरा की सलोनी राणा व लखनऊ के कमल आग्नेय ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुतियां दी। इस मौके कवि हरीश हिंदुस्तानी, कवियत्री सलोनी राणा के अलावा कवि कमल आग्नेय ने शहीदों की वेदना के साथ देश भक्ति कविता सुनाई। कवि वेद दाधीच ने एक छोटी सी बात पर तथा भागीरथसिंह ‘भाग्य’ ने एक छोरी कालती पर कविता प्रस्तुत की। आपको बता दे कि कवि पार्थ नवीन ने अपनी कविता के दौरान चिंता ता चिंता चिंता करके सभी दर्शको को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने कवियों को साफा पहनाकर तथा सरिता तोला, ज्योति सरावगी ने कवियत्री राणा को चुन्नड़ी औढ़ाकर स्वागत सम्मान किया वहीं डॉ. जांदू ने विभाग की ओर से थैलीसीमिया मरीजों के लिए कैप्सूल की व्यवस्था नि:शुल्क करने तथा बिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सादुलपुर के थैलीसीमिया मरीजों के लिए एक वर्ष तक रक्त का खर्चा उठाने की घोषणा की। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ.सुनील जांदू, प्रमुख समाजसेवी डॉ.रामावतार सोनी, आशा देवी इंस्टीट्यूट के निदेशक कौशल पूनियां, जुबली पिंजरापोल गोशाला के अध्यक्ष बालकिशन सरावगी, मंत्री पुरूषोतम चिड़ावेवाला, वासुदेव लुहारीवाला, गणेश दाहिमा, विनोद डोकवेवाला, विमल पूनियां, मनोज पुजारी, राकेश जांगिड़, महेश आचार्य, अनिल शास्त्री, मुकेश ददरेवा, सत्यनारायण डोकवेवाला, नटवर आचार्य, ओमप्रकाश प्रजापत, प्रमोद कंदोई, राधेश्याम मीणा, कृष्ण भाकर सहित शहर के अनेक लोग मौजूद रहे।