हेलो बीकानेर,। जे. स्टार एन्टरटेनमेन्ट और प्रजेन्टस पावरड बाई महेश सिंह पुरोहित द्वारा आयोजित देव गार्डन, इण्डस्ट्रीयल एरिया में ग्रान्ड फिनाले सम्पन्न हुआ। मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रथम अरबाज खान मिस्टर बीकानेर सीजन प्प्प्तक एवं फर्स्ट रनर अप आयुष एण्ड सचिन, सैकण्ड रनर अप अतीक रहमान एवं निखिल रहे। वहीं मिस बीकानेर रींकी मूलचन्दानी सीजन IIIrd, फर्स्ट रनर अप अंकिता राठौड़ एवं षिफा और सैकण्ड रनर अप रष्मि एवं फेमिना रही। बेस्ट कैटवॉक मिस रींकी, बेस्ट इम्प्रूव मॉडल अतीक रहमान रहे। सिंगिग के क्षेत्र में प्रथम बंटी चांवरिया, द्वितीय लखन चांवरिया एवं तृतीय स्थान पर डॉ योगेष साध रहे। सिंगिंग में सांत्वना पुरस्कार चांदनी ओझा व अरसद अली को दिया गया। डांसिंग में प्रथम एकता गहलोत, द्वितीय आकाष धवल, तृतीय सीमा पुरोहित रहे। डांसिंग में सांत्वना पुरस्कार कुमकुम भोजक, कुंजल सारस्वत को दिया गया।
डायरेक्टर जय जोषी ने बताया कि एक माह से चले ऑडिशन में शहर की कई प्रतिभाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में मॉडलिंग/सिंंिगंग/डांसिंग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मॉडलिंग निर्णायक रूप में अमन अबरोल (मिस्टर इण्डिया फाइनलिस्ट), मिस्टर राजस्थान 2009 सलमान समदानी रहे। वहीं सिंगिंग निर्णायक के रूप में अलंकार तेलंग, राहुल जोषी रहे। डांसिंग के निर्णायक के रूप में अमित एण्ड विक्की रहे।
समापन अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत चावला, एस.एच.ओ. बीकानेर, महेष सिंह पुरोहित, मनोज सोलंकी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मकसूद अहमद (म्ग.न्प्ज् ब्ींपतउंद) ने की। कार्यक्रम में वल्लभ कोचर, सुरेन्द्र कांसवा, अभिषेक सोनी, मनसुख अग्रवाल, विषाल गहलोत, अरूण व्यास, नासिर खान, वसीम समेजा, आजम खान शामिल थे।
कार्यक्रम में विशेष पुरस्कार भी प्रदान किये गये जिनमें सीनियर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में द्वितीय रहे साजिद खान, वहीं बेस्ट पोजर रहे आनन्द सिंह पड़िहार को डायरेक्टर जय जोषीे ने सम्मानित किया इसके साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में इमरान खान, रवि चन्दन, आकांक्षा भोजक व विषाल राव, राहुल जोषी, वीड़ियो डायरेक्टर दिनेश कुमार ओझा (डी.के.) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आर.जे. रोषन (दिल्ली) ने किया। स्वागत भाषण हाजी मकसूद अहमद ने किया। धन्यवाद शोएब खान, अष्विनी नैयर व आफरीन खान, अनीष राजा, राहुल, वैषाली व वर्षा ने किया।