चूरू.जितेश सोनी । राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग द्वारा गीता मित्तल फाउंडेशन के गाजसर स्थित गीता मित्तल करियर डेवलपमेंट सेंटर को आवंटित कंप्यूटर कोर्स महिला बैच – राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उद्घाटन नगर परिषद् के उपसभापति अनवर थीम ने शुक्रवार को किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कंप्यूटर का जमाना है । बिना कंप्यूटर के शिक्षा अधूरी है ।पेपरलेस ट्रांजेक्शन के लिए तो कंप्यूटर का ज्ञान बहुत आवश्यक है ।इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष दौलत तंवर ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है और इस कोर्स को आयोजित करने के पीछे हमारी सरकार की यही धारणा है । कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की और से प्रचेता अमीता शर्मा,,,वार्ड पार्षद यादवेंद्र वशिष्ट, अनिल सैन भी उपस्थित थे ।केंद्र प्रशासक ओमप्रकाश तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र को महिला अधिकारिता विभाग की और से कंप्यूटर प्रशिक्षण के दो बैच आवंटित हुए है । एक बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है दूसरे बैच का शुभारम्भ आज किया जा रहा है । केंद्र के जयप्रकाश शर्मा ,पंकज कुमार सोनी, विकास महर्षि,प्रेरणा अग्रवाल, पन्ना जांगिड़ ,मुकेश सोनी,रमेश चाँद सैनी,पूनम प्रजापत आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई । छात्रा पूनम प्रजापत ने छात्राओं की और से धन्यवाद ज्ञापित किया ।