Rajsthan News
हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान के नागौर जिले खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को आज सुबह एक धमकी भरा ख़त मिला है। ख़त कंप्यूटर से टाइप किया हुआ है।
ख़त में लिखा है की मिस्टर बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय शुरू हो गया है। अब अगर बच सको तो बच लेना। जल्दी ही तुम्हारा काम तमाम करेंगे। देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो। JAY SOPU (जय सोपू)।
इस पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में लच्चर कानून व्यवस्था के कारण अपराधी बेखौफ है ,पूरे राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इसी कारण आए दिन जन-प्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही है।
राज्य का आम जन भी कैसे सुरक्षित रहे इस दिशा में भी सरकार को कारगर कदम उठाने की जरूरत है ! मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है की राज्य में इंटेलिजेंस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाए।