hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीेकानेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए शनिवार तड़के अभियान वज्रघात-२ चलाया । बीकानेर रेंज में चले इस अभियान में पुलिस ने अलग – अलग जगहों पर दबिश देकर बदमाशों की धरपकड करते हुए सैकडो बदमाशों को पकडा ।

 

 

 

अचानक दूसरी बार बीकानेर पुलिस ने यह बडी कार्यवाही करने से अपिराधियों में हडकंप मच गया। इस अभियान के लिए रेंज ने सैकड़ों टिमेें बनाई गई जिसमें 1200 से अधिक पुलिस कर्चारियों व अधिकरियोंं को शामिल किया गया। बीकानेर में रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि महानिशेक पुलिस व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर के निर्देशो के तहत रेंज में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए अभियान ऑपरेशन व्रजघात-२ चलाया गया।

 

 

अभियान के तहत चारों जिलों में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चुरू पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में जिले के समस्त एएसपी व सीओ के नेतृत्व में सभी थानाधिकरियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पूलिस की 500 से अधिक स्पेशल टीमें बनाई गई।

 

पुलिस टीमों ने रेंज के चारों जिलों जगहों पर दबिश देकर सैकडों बदमाशों को पकडा है। वह चुरू में दस लाख रूपये की नकदी पकडी गई है जो मादक पदार्थ तस्करी में उपयोग ली जानी थी। बीकानेर में १०० टीमों १७५ जगह दबिश, ५० बदमाशों को पकडा बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में जिलेभर में १०० पुलिस टीमें गठित की गई। १०० टीमों ने १७५ जगहों पर दबिश देकर ५० से अधिक बदमाशों को पकडा है । इस दौरान पुलिस ने एक आम्र्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया है । पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि नशा व हथियार तस्करेां के खिलाफ पुलिस अभियान निरंतर जारी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page