Share

बीकानेर। सीलन के कारण जर्जर हुई पीबीएम की टीबी होस्पीटल के सामान्य वार्ड की छत्त का प्लास्टर गिरने से वार्ड में भगदड़ मच गई, अचानक गिरे प्लास्टर से एक रोगी चोटिल हो गया। लेकिन बदनामी से बचने के लिये पीबीएम होस्पीटल प्रशासन इस मामले को दबाने में जुटा है।

जानकारी के अनुसार टीबी होस्पीटल की छत्त में पहले ही दरारें आई हुई है, सीलन के कारण पूरी छत्त कमजोर हो चुकी है, छत्त का प्लास्टर सोमवार को भरभरा कर गिर गया, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त होस्पीटल में सिनियर डॉक्टर राउण्ड पर थे, जो अचानक हुए इस हादसे से सकते में आ गया। इस दरम्यान होस्पीटल के नर्सिग स्टाफ कर्मियों ने मौके पर घायल हुए रोगी को ईलाज के लिये ट्रोमा सेंटर भेजा और पीबीएम प्रशासन को हादसे की सूचना दी। बाद में पीबीएम प्रशासकों की टीम ने मौके का जायजा लेकर एतिहात के तौर पर वार्ड को खाली करवा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत रही कि प्लास्टर का पूरा मलबा मरीज के ऊपर नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें कि पीबीएम अस्पताल में कई बार छत की प्लास्टर गिरने की शिकायते मिले चुकी है। अस्पताल के कई वार्ड जर्जर पड़े है, जो कि कभी बड़े हादसे का कारण बन सकते है।

बीकानेर के इस क्षेत्र में भारी जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस

About The Author

Share

You cannot copy content of this page