
Aashpura mata ji pokran
हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com बीकानेर से लगभग 224 किलोमीटर दूर आशापुरा माता मंदिर पोकरण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशापुरा भण्डारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण बीकानेर की तरफ से भण्डारा का आयोजन किया गया।
नवमी की सुबह माता की महाआरती के बाद प्रसाद का भोग लगाया गया। इस अवसर पर आशापुरा भंडारा सेवा समिति के संरक्षक केशव प्रसाद बिस्सा, अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, सचिव गिरिराज बिस्सा, श्याम सुंदर ओझा, राजेश बिस्सा गजानंद ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर लूण भाणू सेवा समिति के सदस्य राकेश बिस्सा सहित अनेक सदस्यों भोजन वितरण कार्य किया।
आयोजकों ने बताया की विजय दशमी के दिन माता आशापुरा का विशेष श्रृंगार किया जावेगा साथ ही महा प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर, पोकरण, जोधपुर, तनोट, भादरिया, ओसियां, दिल्ली, कोलकाता सहित राजस्थान के बाहर से भी अनेक लोग माता जी के दर्शन और प्रसाद हेतु पधारेंगे।