Share

बीकानेर hellobikaner.com राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री रमेश चंद्र मीणा आज बीकानेर के रविन्द्र रंग मंच पर राजिविका के स्वयं सहायता समूहों का संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने बीकानेर पहुंचे। इस दौरान बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने भरे कार्यक्रम से बाहर निकलने का कह दिया।

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रमेश चंद्र मीणा सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर बैठे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल फोन चला रहे थे। तभी अचानक मंत्री ने माइक पर ही कलेक्टर को फटकार लगानी शुरू कर दी। मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि आपको बात सुनने का समय नहीं है, ब्यूरोक्रेट्स ज्यादा हावी हो रहे हैं क्या?।

 

मंत्री के दुर्व्यवहार पूर्ण शब्दों से कलेक्टर उठने की तैयारी में थे, तभी मंत्री ने कहा जाइए उठकर चले जाइए। कलेक्टर बीच कार्यक्रम चले गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जिले के कप्तान मानें जाते हैं। वे जिला मजिस्ट्रेट भी होते हैं। ऐसे में इतने सम्मान जनक पद पर बैठे व्यक्ति से भरी सभा में इस तरह का व्यवहार सवाल खड़े कर रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page