Share

बीकानेर hellobikaner.com त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ राजस्थान सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत बीकानेर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा बीकानेर नमकीन भंडार पर कार्रवाई करने पहुंचे।

इस दौरान व्यापारी ने सीएमएचओ मीणा को कार्रवाई रूकवाने बाबत नेता से फोन पर बात करने की धमकी दी लेकिन डॉ. बी.एल.मीणा इस धमकी से नहीं डरे और साफ शब्दों में कहा की मेरी बीकानेर में कोई रिश्तेदारी नहीं है मैं जयपुर का रहने वाला हुं।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा तेवर देख व्यापारी हाथ जोडऩे लगा। डॉ. मीणा ने मीठाई के सैंपल लिए और उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया, मीणा ने बताया की अगर सैंपल में दिक्कत आई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। जब सीएमएचओ से पूछा गया कि आपको धमकी दी गई, इस पर मीणा ने कहा कि धमकी से कुछ नहीं होता। ये जनता के स्वास्थ्य साथ खिलवाड़ है। यह तो चलता रहता है।

हालांकि डॉ. बी.एल.मीणा को जब यह पुछा गया कि किस नेता बात करवा रहे थे तो मीणा ने कहा कि कुछ नहीं यह तो चलता रहता है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page