Share

हैलो बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर ने आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय संख्या 15 में 125 बच्चों को शाला-पोषाकडॉक्युमेंट फोल्डर एवं पेन का वितरण किया।  महावीर इंटरनेशनलबीकानेर के सह सचिव वीर डॉ एस सी मेहता ने बताया कि बीकानेर में  बच्चों में  शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये एवं उनके स्वाथ्य के लिए महावीर इंटरनेशनल बीकानेर ने एक मॉडल बनाया जो की पुरे देश में दूसरे स्थान पर है।  ऐसा एक कार्यक्रम बड़ोदा में चल रहा है एवं यह दूसरा है जिसकी विधिवत शुरुआत शहर के प्रथम नागरिक एवं बीकानेर नगर निगम के महापौर श्री नारायण जी चोपड़ा ने की।  इस अवसर पर वीर डॉ एस सी मेहता बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने साथी श्री सुरेंद्र जैन से   मिलकर बीकानेर के परिपेक्ष में कई योजनाओं पर चर्चा कीजैसे जरूरतमंद लोगों को खाना पहुँचानाभिक्षावृति को रोकना आदि आदि।  लेकिन अंत में यह तय किया कि  सरकारी विद्यालयों  का सर्वे किया जाय  एवं उन विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा से जोड़े  रखने एवं स्वस्थ जिंदगी जीने के लिये आवश्यक मदद प्रदान की जायेगी।  इस मॉडल के अंतर्गत पहले कार्यक्रम का आज आगाज किया गया  राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय नं. 15जस्सूसर गेट के बाहर से जहाँ  इस विद्यालय के 125 छात्र एवं छात्राओं  को विद्यालय पोशाक (यूनिफॉर्म)  का वितरण शहर के जानेमाने व्यवसायी श्री सुरेश कुमार जी गोयल एवं अतिशालीन व्यक्तित्व के धनि व्यवसायी श्री माणक चन्द जी सोनावत के सौजन्य  से  सांय 4 बजे माहेश्वरी भवन में किया गया।  इस समारोह के मुख्य अतिथि शहर के प्रथम नागरिक नारायण जी चोपड़ामहापौरनगर निगमबीकानेर ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए  महावीर इंटरनेशनल बीकानेर को सरकार की अन्नपूर्णा योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उससे जुड़ने का आवाहन किया। उन्होंने महावीर इंटरनेशन के इस कार्य की सराहना की एवं सबकी सेवा सबको प्यार के सिद्धांत पर बीकानेर में निरंतर कार्य रहने का आवाहन किया।  इसा अवसर पर प्रोफ़ेसर जे एस मेहता सा ने महावीर इंटरनेशनल के पशु बाँझ निवारण कार्यक्रम की जानकारी दी वहीं अणु व्रत  समिति के अध्यक्ष वीर  इन्दर चन्द जी सेठिया ने बच्चों को अणुव्रत के बारे में जानकारी दी।  वीर  बी के खन्ना ने बच्चों को मोटिवेशन पर जानकरी दी एवं प्रोफ़ेसर सतीश मेहता ने “बेटी बचाओ बाटी पढ़ाओ” पर विस्तार से चर्चा की।  मण्डी अध्यक्ष  जय किशन अग्रवाल ने सेवा कार्यों में आगे बढ़ने एवं सहयोग का आवाहन किया।  इस अवसर पर 125 बच्चों को पेन एवं डॉक्यूमेंट फाइल कवर भी वितरित किये गए ताकि वो अपने प्रगति पत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रख सकें । माननीय महापौर के साथ  महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर पूरण चन्द राखेचा ,सचिव वीर राजेंद्र जोशीपूर्व अध्यक्ष वीर  महेंद्र जैन एवं अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दान दाताओं सुरेश कुमार जी गोयल एवं माणक चन्द जी सोनावत को “भामाशाह सम्मान” से सम्मानित किया।  संस्था के सहसचिव वीर डॉ एस सी मेहता ने बताया कि अगले चरण में इंदिरागांधी परियोजना के एवं प्रताप बस्ती के सरकारी विद्यालय में स्वेटर वितरण का कार्यकिया जावेगा। विद्यालय परिवार की तरफ से  राजेंद्र जी हर्ष ने अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम में वीर  महेन्द्र जैन ने महावीर इंटरनेशनल के बारे में जानकारी दी एवं संस्था के सचिव वीर  राजेंद्र जोशी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर वीर किरण जी मूंदड़ाकल्याण जी सुथार राजेंद्र जी सेठिया रामदेव जी राठीरमेश जी गोयलकिरण राठौरराज रानी शर्मा एवं गण मान्य महानुभाओं ने भाग लिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page