hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर। बीकानेर की जानी-मानी समाजसेविका डॉ. अर्पिता गुप्ता को ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन की ओर से राजस्थान की स्टेट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दिल्ली की बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सर्वसम्मति से राजस्थान राज्य के इस महत्वपूर्ण पद हेतु डॉ. अर्पिता गुप्ता के नाम पर सहमति बनी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरोड़ा ने बताया कि डॉ गुप्ता का चयन स्वयं के निजी स्तर पर महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान,  प्रशिक्षण एवं आत्मनिर्भरता के लिए किये प्रयासों व शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य को देखते हुए किया गया है।

गौरतलब है कि यह अंतरराष्ट्रीय संस्थान मानव अधिकारों एवं मानवता की रक्षा व सहयोग के लिए कार्यरत देश की अग्रणी संस्थान है, जिसमें खेल जगत, राजनीति एवं बॉलीवुड की हस्तियां जैसे रजा मुराद, अवतार गिल, दीपशिखा,  राकेश बेदी, मोहम्मद इक़बाल मंसूरी, पूरनचंद शर्मा, बरनाली शर्मा आदि जुड़ी हुई हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page