बीकानेर होली : बॉलीवुड एवं टॉलीवुड हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय राजनेता इस दिन देखने को मिलेंगे धरणीधर मैदान में

0


हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com बीकानेर वासियों की होली की मस्ती भरपूर,” फागणिया फुटबॉल ” मैच दिनांक 5 मार्च रविवार को दोपहर 4:00 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा ।

 

 

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस मैच में भाग लेने के लिए 20 प्रविष्टियां अब तक प्राप्त हो गई है ।विभिन्न फिल्म बॉलीवुड एवं टॉलीवुड हीरो- हीरोइन,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनेता,धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,देवी-देवताओं, भूत सहित विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां दी है। मैच में परिवार सहित महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

 

धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फागणिया फुटबॉल में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैया लाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल कृष्ण हर्ष तथा दुर्गाशंकर आचार्य से संपर्क कर सकते हैं।