hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने आज बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देकर शहर की बदहाल कानून व्यवस्था पर एतराज जताया । भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत की अगुआई में मिले डेलिगेशन में राजस्थान उद्योग मंडल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, अधिवक्ता डॉ. अशोक भाटी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी के साथ एडवोकेट राजेंद्र नायक, देवीसिंह शेखावत शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने आईजी प्रफुल्ल कुमार को अवगत करवाया कि बीकानेर में बेरोकटोक सट्टेबाजी, अवैध हथियार, नशीली सामग्री की बिक्री, सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग की घटनाओं और संगठित आपराधिक समूहों की मौजूदगी पुलिस की अकर्मण्यता को उजागर कर रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने शहर में हुई फायरिंग की घटनाओं के मुल्जिमों को तुरंत गिरफ्तारी , जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही संगठित आपराधिक समूहों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, गैंगवार को अंजाम दे रहे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने,  विशेष शाखा के द्वारा इन संगठित आपराधिक समूहों को जड़मूल से खत्म करने की प्रभावी योजना बनाने, अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध हथियार पकड़े जाने और इसके व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने, सट्टेबाजी के विरुद्ध ठोस अभियान चलाने, पुलिस थानों के नवीनीकरण में सटोरियों के धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने, नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने, अपराधियों के साथ सांठगांठ में लिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, दो साल से ज्यादा समय एक ही थाना क्षेत्र में जमे पुलिस कर्मचारियों का स्थानांतरण करने और सूदखोरों और ब्लेकमेलर्स संगठित समूहों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की ।

प्रतिनिधिमण्डल ने चेतावनी दी कि  अपराधिक घटनाओं के लिप्त मुल्जिमों को अगर गिरफ्तार नहीं किया जाता है और आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो बीकानेर की जनता बीकानेर पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ बड़े जन आंदोलन का आगाज करेगी। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सभी मसलों पर ठोस कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page