बीकानेर की मिनाक्षी सांखला को मिला राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड

बीकानेर की मिनाक्षी सांखला को मिला राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड

hellobikaner.com
Share

मिनाक्षी सांखला को मिला राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड

हैलो बीकानेर न्यूज़ । राजस्थान चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स जयपुर के श्री भेरोसिंह शेखावत स्मृति सभागार राजस्थान जयपुर में महात्मा फुले ब्रिगेड एवं सावित्री बाई राष्ट्रीय जागृति मंच की और से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मानं समारोह में बीकानेर की वरिष्ठ समाज सेवी सख्सियत श्रीमती मीनाक्षी सांखला को राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड (National Women Power Award) 2018 से सम्मानित किया गया . मिनाक्षी सांखला गौ सेवा और खाशकर गरीब बच्चो के लिये समर्पित भाव से सेवा कार्य में सलंग्न है ।
महात्मा फुले ब्रिगेड एवं सावित्री बाई राष्ट्रीय जागृति मंच की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल ने जानकारी देते बताया की देश की प्रथम महिला शिक्षीका सावित्री बाई फुले एवं महात्मा ज्योतिब फुले को समर्पित एक राष्ट्रीय स्तर का समाम्न समारोह का आयोजन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स सभागार जयपुर में आयोजित किया गया।
बीकानेर की मिनाक्षी सांखला को मिला राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड
बीकानेर की मिनाक्षी सांखला को मिला राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड

मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में आई देश प्रदेश की चयनित अवॉर्डीज को संबोधित करते राजस्थान कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और महात्मा फुले जी एवं ज्योतिबा फुले जी को समर्पित आज का राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह अपने आप में एक अनूठा आयोजन है और आज राजस्थान की धरती पर देश प्रदेश की प्रतिभाओं का हम स्वागत करते है और राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल को साधुवाद की आपने भारत के कोने कोने से प्रतिभाओं को आज एक मंच पर इकट्ठा कर एक मिशाल पेश की है और पूरे आयोजन का सफ़ल संचालन कर भैरु सिंह राजपुरोहित बीकानेर ने कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुचा दिया जिसके लिए आप बधाई के हक़दार है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page