Bikaner News: Lions Club Bikaner's Universal Declaration
लाॅयंस क्लब बीकानेर यूनिवर्सल का आगाज
हैलो बीकानेर न्यूज़। लाॅयंस क्लब इंटर्नैशनल के इतिहास में एक और सेवा अध्याय जुड़ने जा रहा है। लाॅयन डाॅक्टर विजयलक्ष्मी व्यास ने बताया की लाॅयन्स क्लब उड़ान ने बीकानेर में एक और क्लब की स्थापना की है जिसे लाॅयंस क्लब बीकानेर यूनिवर्सल नाम दिया गया है। इस क्लब के चार्टर अध्यक्ष लाॅयन उमेश थानवी होंगे।
लाॅयन उमेश थानवी पिछले दस वर्षों से लाॅयंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्य है तथा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन मे कार्य कर चुके है।
बीकानेर न्यूज़ : कलयुगी पति ने अपनी पत्नि की हत्या कर शव को पंखे पर लटका दिया
लाॅयन्स क्लब बीकानेर यूनिवर्सल मे इक्कीस नये सदस्यों के साथ क्लब स्थापना की गयी है जो अपनी सेवा गतिविधियांे का शुभारम्भ एक जुलाई को रक्तदान शिविर से करने जा रही है। जाॅन चेयरपर्सन लाॅयन अर्चना थानवी की उपस्थिति में हुई बैठक में नवगठित क्लब की कार्यकारिणी की घोषणा की गयी।
नोखा मकान धराशाही हादसा : दिल दहला देने वाला Video हो रहा है वायरल, देखे वीडियो
लाॅयन्स क्लब यूनिवर्सल में इंदरकुमार चाँडंक सचिव, रविंदर जोशी कोषाध्यक्ष, ऋशिराज थानवी, डाॅक्टर अबरार पंवार, उपाध्यक्ष मनमोहन व्यास सह सचिव मनोज भोजक, सह कोषाध्यक्ष रवि पारिक टेल ट्विस्टर, घनश्याम आचार्य को टैमर नियुक्त किया गया है। मेम्बर्शिप ग्रोथ चेयरपर्सन अजय कुमार व्यास को मनोनीत किया गया गया। दस सदस्यीय बोर्ड मेम्बर्स का गठन किया गया है जिसमें बलराम चैधरी जी . के माथुर डाॅक्टर प्रवीण चतुर्वेदी, कमल आचार्य, अंजनी कुमार अग्रवाल, अमित व्यास, मनमोहन लोहिया एवं जुगल पुरोहित को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। यूनिवर्सल क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी अनुराग हर्ष रहेंगे।