Bikaner News: Rajendra Vyas becomes secretary of District Kabaddi Sangam
राजेन्द्र व्यास बने जिला कबड्डी संगम के सचिव
हैलो बीकानेर न्यूज़ । जिला कबड्डी संगम के सचिव पद के लिए रविवार को हुए चुनावों में राजेन्द्र व्यास को निर्विरोध सचिव चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने बताया कि निवर्तमान सचिव सविता चौधरी के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए पद पर चुनाव के लिए रविवार को मतदान होने थे, लेकिन इस पद के लिए केवल राजेन्द्र व्यास ने ही नामांकन किया। इस कारण व्यास को निर्विरोध सचिव चुन लिया गया।
जानिये कैसा रहेगा आपका आज का दिन, 1 जुलाई 2018 राशिफल
नोखा मकान धराशाही हादसा : दिल दहला देने वाला Video हो रहा है वायरल, देखे वीडियो
इस अवसर पर राजस्थान कबड्डी एसोसिएशन के प्रतिनिधि रतनसिंह, कबड्डी संगम के अध्यक्ष के. के. व्यास, ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि गौरी शंकर खत्री, क्रीड़ा संघ के प्रतिनिधि विजेन्द्र रंगा मौजूद थे। वहीं अन्य खेल संघों के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार प्रजापत, सत्यनारायण बजाज, पंडित अरूण व्यास, संजय व्यास, माणकचंद व्यास, पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, माण व्यास, अजय ठोलिया, राजेन्द्र राठौड़, सुनील कंवर, मनीष पुरोहित तथा लालचंद जाखड़ आदि भी उपस्थित रहे।