Share
हैलो बीकानेर। हिंदु नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को शहरवासी भारत माता की महाआरती करेंगे। इस दौरान अखंड भारत की प्रतिमा के समक्ष दीपदान किया जाएगा तथा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
सनातन संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक विजय कुमार पुरोहित ने बताया कि सनातन धर्म के संस्कारों एवं सिद्धांतों से युवा पीढ़ी को रूबरू करवाने के उद््देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम आज (17 मार्च) को सायं 6 बजे से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सूरदासाणी बगीची में होगा। इसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के बीच रंग-बिरंगी आतिशबाजी और दीपदान करते हुए जन-जन को नव संवत्सर का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा विभिन्न संगठनों एवं आमजन को हिंदु नववर्ष मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्कूली बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रंगोली सजाई जाएगी तथा ग्यारह सौ दीप जलाकर हिंदु नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जस्सूसर गेट के बाहर श्रीराम गेट के पास स्थित मंच के कार्यालय में बैठक की गई तथा पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क, सम्मान के लिए प्रतिभाओं का चयन, कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भैरव पूजन भी किया जाएगा। बैठक में पार्षद नरेश जोशी, राम कुमार व्यास, मूलचंद किराडू, मोरसा पुरोहित, नवनीत पुरोहित, कमल आचार्य, देवेन्द्र पुरोहित, सन्नी पुरोहित, उमेश सिंह चैहान, ओम चैधरी, विक्रम भाटी तथा दिलीप सिंह सहित मंच के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।
इनका होगा सम्मान
आयोजन से जुड़े अविनाश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’, पंडित नथमल पुरोहित, जेठानंद व्यास, नरोत्तम व्यास, जानकी नारायण श्रीमाली, महेश पुरोहित, योगी शिवसत्यनाथ तथा लाल फौज के सत्यनारायण कलवाणी सहित विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
पीले चावल बांट किया आमंत्रित
जोशी ने बताया कि समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए शुक्रवार को ही विभिन्न दलों का गठन करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में जन-जन को आमंत्रित किया गया। जोशी के नेतृत्व में नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, आचार्य चैक, बारहगुवाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर संपर्क करते हुए पीले चावल वितरित किए गए। वहीं नू महाराज, राजा पुरोहित, राम प्रकाश रंगा, कैलाश छंगाणी, रोहित भादाणी, शंकर कूकणा, धनराज मारू, अशोक व्यास द्वारा विविध क्षेत्रों में पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page