Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर संभाग की जनता के ईलाज के लिए बनाये गये पीबीएम अस्पताल के हालात में सुधार और भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही को लेकर बीकानेर संभागिय आयुक्त और अतिरिक्त संभागिय आयुक्त ने जो इस अस्पताल हेतु पहल की है वो सही है।  उन्होने जनता के लिए जो इस पीबीएम को सुधारने का प्रयास किया है ताकि समय पर ईलाज हो सके।  हर प्रकार की सुविधा मिल सके साफ सफाई हो समय पर डाक्टर देखे और हर गरीब अमीर का ईलाज सही प्रकार से हो, इस लिए इन दोनों अधिकारीयों ने पीबीएम जो बदहाल पीबीएम बनी पडी है उसे सुधारने हेतु अभियान चलाया मगर पीबीएम मौजूद प्रशासन यह सब नही चाहता क्योंकि यह लोग जो अपनी अस्पताल के नाम पर दुकानदारी चला रहा है।

इसलिए यह कही बंद नही हो जाये, वही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डाक्टर आर पी अग्रवाल जो की कार्यवाही और सुधार करने की वजह आरोप प्रतिआरोप इन दोनों अधिकारीयों पर लगाकर पीबीएम का सुधार नही चाहते और उपने स्टाफ को उकसाने का कार्य कर रहा है ताकि कुछ पीबीएम का सुधार नही हो मगर यह अधिकारी जनता के लिए आवाज उठाई है और आज इन अधिकारीयों पर आरोप लगाकर पीबीएम प्रशासन सुधार नही चाहता और जनता मौन बनकर घरो मै बैठी है और नेता समाज सेवी समाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि सब मौन है। हैलो बीकानेर को प्राप्त प्रेस नोट में रजनी अग्रवाल किन्नर ने बताया की  पीबीएम सुधार और भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही को लेकर इन दोनों अधिकारीयों का समर्थन करती हु चाहे पीबीएम के लिए जनता सहित सब मौन रहे मगर इन दोनों अधिकारीयों के समर्थन और पीबीएम सुधार हेतु किन्नर समाज अब इन अधिकारीयों का समर्थन करता है और जल्दी ही पीबीएम सुधार हेतु मैदान मै उतरेगे जब तक पीबीएम मै सुविधा और दोषियों पर कार्यवाही नही होगी तब तक हम लडेगे क्योंकि बाकि सब लोग मौन बनकर बैठे है घरो मै जो भ्रष्ट लोगों के खिलाफ बाहर नही आ सकते मगर हम आगे आयेगे पीबीएम सुधार हेतु अब आगे ताकि पीबीएम की और बीकानेर की आन बान शान जो मेडिकल और पीबीएम प्रशासन खराब करने लगा है वो हम नही होने देगें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page