हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से धारदार चाकू से हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट ले जाने के मामले में फरार बदमाश को बीकानेर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
इस प्रकरण में मुख्य आरोपी भींवाराम नायक से पुलिस ने चोरी की दो मोटर बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है। बताया जा रहा है भींवाराम पर 10 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भींवाराम पर बीकानेर, चूरू, नागौर और बाड़मेर में लूट और स्नैचिंग के लगभग 13 मामले दर्ज है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, सीओ सिटी श्रवण दास, मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धिर्रेन्द्र सिंह, साइबर सेल के दीपक यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।