hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में अगले महिने होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते नगद रूपये लेकर घूम रहे लोगों को नेशनल हाइवे पर ही पकडऩे के बाद बीकानेर पुलिस ने कल होटल्स पर जाकर चैक करना शुरू कर दिया है।

 

 

 

बीकानेर पुलिस को लगभग सभी होटल्स पर पहुंची। पुलिस को इस दौरान दो यात्रियों से आठ लाख रूपए नगद रूपए मिले। जिनके पास ये रुपये थे वो इन रुपयों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण राशि सीज कर दी गई।

 

बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार कल यानि गुरूवार शाम को बीकानेर के होटल्स में पुलिस दल एक साथ पुहंचा। इस दौरान होटल लालजी के कमरा नंबर 105 में रूके हुए अन्नत जैन जिसकी उम्र 29 साल निवासी शालीमार बाग नई दिल्ली से पुलिस को 5 लाख 98 हजार 400 रुपए की नगद राशि मिली।

जैन को इतनी बड़ी राशि रखने का कारण पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बीकानेर पुलिस ने ये राशि सीज कर ली। एक और होटल बीकानेर में चैकिंग के दौरान कमरा नंबर 301 में रूके हुए उज्जवल गोयल उम्र 24 साल निवासी आगरा के पास 2 लाख 42 हजार रुपए नगद मिले।

पूछे जाने पर गोयल भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, पुलिस ने रुपये भी सीज कर लिये। पुलिस ने कई और होटलों को रजिस्टर भी चैक किए कि कौन आया हुआ है और क्यों आया हुआ है। बीकानेर पुलिस ने होटलों के कमरों में ठेहरे हुए व्यक्तियों के सामान भी चैक किए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page