Share

बीकानेर। बीकानेर में करीब 500 से अधिक किन्नरों की शोभायात्रा निकाली गई। नाचते-गाते किन्नर, पुष्पो से जगह-जगह स्वागत, पैसो से किन्नरों की घोल करते लोग, किन्नरों को देखने के लिए उमड़ी भीड़। यह सारा नज़ारा बुधवार को आयोजित बीकानेर में राष्ट्रीय किन्नर महसम्मेलन के दौरान शोभयात्रा का है। यह शोभायात्रा स्टेशन रोड से शुरू हो कर कोटगेट, दाऊजी रोड, बड़ा बाजार आदि जगहों से होते हुए बड़ा बाजार सिंधीयो के चौक पहुंची । वहीं पूरे यात्रा के दौरान युवा किन्नार नाचते-गाते रहे। शहर के अनेक लोगों ने शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया,शोभायात्रा में शामिल किन्नर दुल्हन की तरह सज कर चाक के कलश सर रखे हुए चल रहे थे। लालजी होटल के सामने से शुरू हुई शोभायात्रा सबसे पहले कोटगेट स्थित गुलाब शाह पीर की दरगाह पहुंची जहां अकीदत की चादर चढाने के बाद किन्नरों की यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बड़े बाजार में सिंघियों के चौक स्थित किन्नर समाज की बीकानेर प्रभारी रजनीबाई अग्रवाल की हवेली पहुंची जहां शोभायात्रा में शामिल किन्नर प्रतिनिधियेां का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया गया।
फोटो राजेश छंगाणी
11-kinr-1

11-kinr-2
शहर के व्यस्ततम मार्गो से निकली शोभायात्रा के चलते अनेक जगहो पर ट्रैफि क जाम की स्थिति बनी। शोभायात्रा में फिल्मी धूनों पर थिरकते किन्नर कहीं अदाओं से रिझा रहे थे,तो कहीं दुआ देकर लोगों का दिल जीत रहे थे। शोभायात्रा के आगे व पीछे वाहनों में वरिष्ठ किन्नार सवार थे। पूरी यात्रा के दौरान लोगों में इनका आशीर्वाद पाने की होड़ मची रही। माता.पिता ने इनके चरण स्पर्श कर बच्चों को भी आशीर्वाद दिलाया। पूरे मार्ग में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक किन्नारों से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page