जलदाय मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला

Share

बीकानेर hellobikaner.in  राजीव यूथ क्लब ने आज एक और नेक कार्य प्रारम्भ किया है। जलदाय मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने राजीव यूथ क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पेयजल पहुंचाने की निशुल्क टैंकर सेवा का मंगलवार को शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने कहा कि नहरबंदी के दौरान उपलब्ध पेयजल का न्यायसंगत वितरण किया जा रहा है। पेयजल की उपलब्धता को लेकर शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके मद्देनजर विभागीय मशीनरी को पूर्ण मुस्तैद किया गया है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी पिछले छह दिनों से बीकानेर में रहकर इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए आमजन से इसके बारे में फीडबैक लिया जा रहा है तथा इसके अनुसार टैंकर आदि के माध्यम से पेयजल परिवहन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नियंत्रण कक्ष को राउंड दा क्लाॅक अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के साथ-साथ राजीव यूथ क्लब जैसी संस्थाएं भी इस कार्य के लिए आगे आई हैं। यह अच्छी शुरूआत है। दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक इसका लाभ पहुंचे, ऐसे प्रयास हों। उन्होंने आमजन से पेयजल का मितव्यतता से उपयोग करने की अपील की।

 

 

राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से क्लब द्वारा आमजन की सेवा के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में निशुल्क टैंकर सेवा प्रारंभ की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान राजीव यूथ क्लब द्वारा पूर्व में राशन किट वितरित की गई। कोविड टीकाकरण के विशेष शिविर लगाए गए। उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्य सम्पादन के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस दौरान राजकुमार किराडू, सुरेश व्यास आदि मौजूद रहे।

 

 

Bikaner Narsingh Mela 2017

About The Author

Share

You cannot copy content of this page