hellobikaner.in

Share

राजस्थानी भाषा के प्रचार व संरक्षण उद्देश्य में जुटी युवाओं की टीम

बीकानेर hellobikaner.in, भारत सहित अनेक देशों से मिल रहे आवेदन, राजस्थानी के प्रति दिख रहा आकर्षण राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने और राजस्थानी भाषा को सिखाने के उद्देश्य से राजस्थानी भासा अकादमी ट्रस्ट की स्थापना कर ‘द सीखो राजस्थानी प्रोजेक्ट’ द सीखो राजस्थानी प्रोजेक्ट’ का शुभारम्भ 3 अगस्त को प्रारंभ किया गया है। प्रोजेक्ट से जुड़ी दिव्या मेहता ने बताया कि राजस्थानी भाषा को ऑनलाइन सीखने का पहला कोर्स शुरू किया गया है।

 

 

प्रोजेक्ट का शुभारम्भ 3 अगस्त को मुख्य अतिथि जोधपुर के महाराजा गजसिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी व राजस्थान फाउंडेशन के कमिशनर धीरज श्रीवास्तव गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। अमेरिका के शिकागो यूनिवर्सिटी के भक्ति कालीन साहित्य के विशेषज्ञ प्रोफेसर टायलर विलियम्ज़़ एवं पोलैंड की राजस्थानी भाषा एवं साहित्य विशेषज्ञ प्रोफेसर अलेक्जेंड्रा टूरेक भी इस कार्यक्रम में जुड़ेंगी।

दिग्गजों का मिल रहा मार्गदर्शन, जुड़ रहे युवा
दिव्या मेहता ने बताया कि अकादेमी के काम में अग्रसर प्रोफेसर दलपत राजपुरोहित जो कि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन में असिस्टंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं एवं विशेष कोठारी वित्त सलाहकार एवं लेखक हैं। इसके अतिरिक्त नेहा मालू, गिरिराज बोहरा एवं कुलदीप राजपुरोहित भी जुड़े हुए हैं। जाने-माने भाषा विशेषज्ञ प्रोफेसर गणेश देवी अकादेमी को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इस कोर्स के लिये केवल भारत के विभिन्न भागों से ही नहीं, बल्कि विश्व के विभिन्न देशों से आवेदन आ रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page