Share

बीकानेर hellobikaner.com प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदन हेतु विशेष शिविर 2 नवम्बर को जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में ओयोजित होगा।

 

जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि उद्यमी जो सेवा अथवा निर्माण क्षेत्र में अपना नया उद्यम स्थापित करना चाहते है, उन्हें शिविर में जानकारी दी जायेगी तथा उनके आवेदन पत्र तैयार करवाकर पोर्टल पर अपलोड करवाये जायेगे। उन्होंने बताया कि आवेदक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए।

बीकानेर : कोरोना जांच के लिए साथ लाना होगा यह डॉक्यूमेंट, जिला कलक्टर मेहता ने दिए निर्देश

 

गोदारा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक एवं निर्माण क्षेत्र में 25 लाख रूपये तक के उद्यम स्थापना के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर तीन सत्र में आयोजित होगा। प्रथम सत्र सुबह 11 से 12 बजे तक होगा जिनमें उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

दूसरा सत्र 12 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमे योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवायी जायेगी तथा तीसरा सत्र 2 बजे बाद आरम्भ होगा जिसमें निशुल्क आवेदन तैयार करवाकर ऑनलाइन अपलोड करवाये जायेंगे। उद्यमी शिविर में उपस्थित होकर योजना की जानकारी ले सकते है तथा पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकता है। लाभार्थी को दस्तावेज सहित कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page