Share

बीकानेर| अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है और इसी क्रम के  साथ ये भी पूर्णतया ध्यान रखा जाता है की जो प्रभु आवासी यहा आवास कर रहे है उनके कहीं ना कहीं परिवार वाले होंगे ही इसी क्रम को ध्यान में रखते हुवे हर प्रभु आवासी का पूर्ण घर का पता लगाने की कोशिश जारी रहती है ऐसे ही एक प्रभु महिला आवासी जिनका नाम श्रीमति हरजीत कौर जो पिछले पांच महीने पहले दिमागी हालत खराब होने के करण अपने घर निवासी सखिरा तरन तारन पंजाब से निकल गये थी  जो दिनांक 27-03-2018 को सदर पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा सुचना मिलने पर अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर की टीम वहा पहुँच कर प्रभु महिला आवासी श्रीमति हरजीत कौर को अपना घर आश्रम बीकानेर में लाया गया तथा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई भर्ती करने के बाद श्रीमति हरजीत कौर के स्वास्थ्य में फर्क नजर आने के बाद उनसे पूछ ताछ जारी की गई जिसके चलते श्रीमति हरजीत कौर ने अपने घर पता बताने में सक्षम हो पाए तथा उनके बताये गये पते पर अपना घर आश्रम की टीम ने वहा सम्पर्क किया तथा सम्पर्क करने पर श्रीमति हरजीत कौर के पति व ससुर ने बताया की हरजीत कौर पिछले पांच महीनो से घर से लापता थी और हमने बहुत ढूंढा लेकिन हरजीत का कुछ पता नही चल पाया और हम आखिर में हार गये और सब रब्ब (भगवान) के उपर छोड़ दिया जब अपना घर आश्रम बीकानेर से फोन आने पर पता चला की हरजीत बीकानेर के अपना घर आश्रम में सुरक्षित है तब पूरा परिवार ख़ुशी के आंसू रोने लगा और बोले की रब्ब ने आखिर हमारी सुन ली तथा पूरी अपना घर आश्रम की टीम का कोटि कोटि आभार प्रकट करते हुवे धन्यवाद दिया | दिनांक 04-4-2018 को श्रीमति हरजीत कौर को उनके पति व ससुर के साथ पूर्ण व्यवस्थाओ के अन्तर्गत अपना घर आश्रम रानी बाजार द्वारा उनके घर वापस भेज दिया गया |

इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया,नरेश मित्तल एडवोकेट कन्यालाल आचार्य,विनोद जोशी, रमेश राठी, राजु शर्मा,मोनू गहलोत आदि ,समस्त सेवादार मौजूद रहे |

About The Author

Share

You cannot copy content of this page