hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र मे बीकानेर के युवा शहर का नाम रोशन करते आ रहे है इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए मेडिकल एज्यूकेशन मे भी डॉ. गुंजन सोनी एवं डॉ. सोनाली धवन की पुत्री कृति सोनी ने यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामीनेशन पास किया है।

 

इसमें कृति का चयन इंटरनल मेडिसिन मे हुआ है डॉ. सोनी ने बताया की पुरे विश्व मे यह परीक्षा सिर्फ 5000 विद्यार्थी ही पास करते है चयन प्रक्रिया 6 से 7 घंटे के साक्षात्कार एवं 18 घंटो की लिखित परीक्षा से पुरी होती है। इसमें चयन से कृति सोनी संयुक्त राज्य अमेरिका मे मेडिकल लाइसेंस प्राप्त कर प्रेक्टिस कर पायेगी. यह परीक्षा तीन चरणों मे समाप्त होती है। कृति का चयन इंटरनेशनल लेवल पर मेडिकोज की डिग्री लेने की इच्छा रखने वालो के लिए प्रेरणादायक है.इंटरनेशनल मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए यह उपलब्धि विशेष महत्व रखती है. कृति के इस चयन पर परिवार और दोस्तों मे ख़ुशी का माहौल है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page