Bikaner's "Ram Sahai Kare" .... Rain opened the poles, see photos
Share
बीकानेर का तो “राम सहाय करे”
हैलो बीकानेर न्यूज़। अभी बीकानेर में बारिश का मौसम चल रहा है। जगह जगह पर पानी इकठ्ठा हो रहा है। नालियों में पानी का बहाव रुक जाने से पानी सड़क पर आ रहा है जिससे बीकानेर की जनता को काफी परेशानी हो रही है है। बीकानेर की तो “राम सहाय करे”। आम जनता का सडको पर चलना मुश्किल हो रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चो को भी स्कूल जाने और आने में परेशानी हो रही है।
यहाँ तक बीकानेर नगर निगम के कार्यालय के आगे भी बारिश आने के बाद पानी भर जाता है। हैलो बीकानेर के फोटो जर्नलिस्ट रामसहाय हर्ष ने बीकानेर में बारिश के बाद कुछ फोटो क्लिक किये है जिससे बीकानेर की व्यवस्थाओ पर सवाल खड़े कर दिए है। इन फोटो को कर देख कर सड़क की गुणवता का अंदाजा साफ़ लग रहा है। एक ही बारिश ने इनकी पोल खोल दी है अभी तो सावन का पूरा महिना बाकि है।