हैलो बीकानेर,अविनाश के.आचार्य,सादुलपुर। यूं तो अक्सर शादी में लडक़ों की ही बिन्दोरी निकाली जाती है पर राजगढ़ तहसील के गांव लाखलाण बड़ी के एक परिवार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पहल करते हुए श्रीमति चन्दो देवी स्व.हजारीलाल दायमा ने अपनी पुत्री सौ.का.बसन्ती की शादी को लेकर घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ नाचते-गाते गांव के विभिन्न मार्गो से बिंदोरी निकाली गई। लडक़ी के भाई डॉ.बसन्त दायमा ने चूरू सेवन स्टार के प्रधान सम्पादक मदनमोहन आचार्य व हैलो बीकानेर के अविनाश आचार्य को बताया कि यह शादी 24 जून शनिवार को होगी। उन्होने बताया कि शादी के निमंत्रण पत्र पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, लडक़ा-लडक़ी एक समान एवं एक कदम स्वच्छता की ओर सन्देश दिया गया है। बिन्दोरी में परिवार की संजू, राजबाला, सावित्री, प्रेम, मंजू, चूका, रज्जो बाई व आदर्श शिक्षक बीडीसी जयचन्द दायमा, नौरंग राम, रणजीत, डूगरराम आदि उपस्थित थे।