Share

बीकानेर जिले के लिए पतंजलि ने भेजा 50 लाख रूपये के उत्पाद, हो रहे है नि:शुल्क वितरण
हैलो बीकानेर,। आज की तेज रफ्तार भरी जिंदगी में अनेक ऐसे पल है जो हमारी स्पीड पर ब्रेक लगा देते है। जिससे हमारी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है। जिंदगी हमारी है तो इसको स्वस्थ तथा ऊर्जावान बनाये रखने के लिए योग ही एक मात्र रामबाण दवा है यह कहना है दीपक शर्मा का। हैलो बीकानेर की टीम में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर बात की पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी दीपक शर्मा और योग शिक्षक गौतम कुमार से, दिपक की उम्र महज 18 वर्ष की है और इन्होंने अपनी 13 वर्ष की आयु में योग की शिक्षा लेनी शुरू कर दिया थी । स्वामी रामदेव के नजदीकी माने जाने वाले बीकानेर के इस युवा ने बीकानेर में अपनी युवा ऊर्जा से योग की क्रांति ला दी है। फोटो : राहुल व्यास

बीकानेर की जनता को योग सिखाना ही इनका नि:स्वार्थ भाव है। दीपक ने बताया कि 21 जून को स्वामी रामदेव अहमदाबाद में जीएमबीसी ग्राऊण्ड में लगभग पांच लाख लोगों को योगाभ्यास करवायेगें। इन दोनों युवाओं के कार्य को देखते हुए पतंजलि ने भी इनका साथ दिया और इस बार बीकानेर जिले के लिए 50 लाख रूपये के पतंजलि के उत्पाद नि:शुल्क वितरण के लिए भेजे है जिनके वितरण का कार्य इन्हीं दो युवाओं को सौपा गया है। बीकानेर के अनेक योग शिविर लगाकर इन्होंने इन उत्पादों का नि:शुल्क वितरण किया है। हैलो बीकानेर के पुछे गये सवालों पर दीपक और गौतम बताते है कि योग हमारी भरतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचान है। संसार की प्रथम प्रस्तक ऋृग्वेद में कई स्थानों पर यौगिक क्रियाओं के विषय में उल्लेख मिलता है। भगवान शंकर के बाद वैदिक ऋषि-मुनियों से ही योग का प्रारम्भ माना जाता है। कृष्ण, महावीर और बुद्ध ने इसे अपनी तरह से विस्तार दिया। इसके पश्चात पतंजलि ने इसे सुव्यवस्थित रूप दिया। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में एक विशाल योग शिविर का आयोजन सुबह 6 बजे रखा गया है। जिसमें सोमगिरी महाराज के साथ बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधी व सरकारी अधिकारी भी हिस्सा लेगें। दिपक और गौतम ने बताया कि इस दिन भी पतंजलि के उत्पादों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
प्रशिक्षण कहां और कब लिया
दीपक और गौतम ने बताया कि पतंजलि हरिद्वार में स्वामी रामदेव का एक विशाल प्रशिक्षण केन्द्र है जहां पूरे भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी योग शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इन्होंने ने भी 5 साल तक हरिद्वार में योग की शिक्षा अर्जित की।
इन पतंजलि प्रोडक्टों का होगा नि:शुल्क वितरण:
50 लाख के पतंजलि प्रोडक्टों में जीरा बाईट, आटा नुडल, दूध बिस्कीट, सोहन पापड़ी, लेमन ज्यूस आदि।
बीकानेर में कहा पर होता है दैनिक योगाभ्यास ?
दीपक और गौतम ने बताया कि वैसे तो बीकानेर में पतंजलि के कार्यकर्ता अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार अनेकों जगह पर योगाभ्यास करवाते है। दिपक और गौतम ने बताया कि बीकानेर के डुडी पेट्रोल पम्प के पास महर्षि पतंजलि योग भवन का ऑफिस है वहीं पर सुबह 6 से 8 बजे तक नियमित 80-100 लोगों को योगभ्यास करवाया जाता है। जिसमे हर वर्ग के लोग योगभ्यास करते है।
योग से कौनसे रोगों का ईलाज संभव है ?
दीपक और गौतम बताते है कि योग से सभी रोगों को ईलाज संभव है। लेकिन नियमित योग करना जरूरी है। कैंसर जैसी भयानक बीमारी का ईलाज भी योग से संभव है। 45 से 60 मिनट तक अगर नियमित योग किया जाए तो कैंसर भी ठीक हो जाता है। बीकानेर में गैस और अनिंद्रा की बीमारी अत्यधिक देखने को मिली है। इसके ईलाज के लिए दिपक और गौतम बताते है सुबह उठते ही ताब्र पात्र में 1 लीटर पानी गुनगुना कर घुटनों के बल बैठ कर एक ही सांस में अगर नियमित पिया जाए तो गैस की बीमारी से मुक्ती मिल जाती है। अनिद्रा रोग के लिए अनुलोम-विलोम नियमित 15-20 मिनट किया जाये तो नींद अच्छी आने लगती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page