hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, सीकर। प्रदेश के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के पास हरसावा गांव में आज येस बैंक में बदमाश ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे करीब 24 लाख रुपए की लूट लिए। पूरे घटनाक्रम के दौरान नकाबपोश बदमाश आराम से आया और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चला गया। जल्दबाजी और भागने का प्रयास नहीं किया। वह करीब 20 मिनट बैंक में रुका। 

 

 

 

 


पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर एक ही लुटेरा हथियार लेकर आया और हथियार की नोंक पर 24 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि कितने लुटेरे थे और किस गाड़ी में वे सवार होकर आए थे। इन सभी पर जांच की जा रही है वहीं लूट के बाद पूरे जिले में जहां ए श्रेणी की नाकेबंदी कराई गई है वहीं चूरु, झुंझुनूं, नागौर और जयपुर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ने नाकेबंदी कराई है।

 

 

 

 


घटना के बाद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लुटेरे ने बैंक में प्रवेश करते ही धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास परमाणु बम है और एक लिखी हुई परची मैनेजर को दिखाई, जिसमें लिखा हुआ था की बीवी बच्चे प्यारे हैं तो पूरा केस मेरे हवाले कर दो। इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि कैशियर बाहर गया हुआ है। कैशियर जब आया तो बैंक कर्मियों ने लुटेरे को 24 लाख रुपए की कैश राशि बता दी। इस पर लुटेरा पूरा कैश लेकर फरार हो गया। हालाँकि सीसीटीवी में बदमाश बिना हथियार दिखाई दिया। 

 

 

 

 

 

घटना की जानकारी पर एसपी करण शर्मा के अलावा एएसपी रामचंद्र मूंड, डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, लक्ष्मणगढ़ डीएसपी सरवन कुमार झारोड, कोतवाली थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र, सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page