रात्रि चैपाल में इस संबंध में गुप्ता ने दिए निर्देश
हैलो बीकानेर,। पंचायत समिति,श्री डूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत जाखासर की पेयजल समस्या के निवारण के लिए गांव में दो नए ट्यूबवैल बनाये जायेंगे। ग्राम पंचायत इसके प्रस्ताव बनाकर,जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगी।
इस आशय के निर्देश जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने ग्राम पंचायत जाखासर में शुक्रवार को देर रात तक चली चैपाल में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल एवं विद्युत की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होना चाहिए। उन्होंने ट्यूबवैल बनने के बाद इसका संचालन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के करवाने के आदेश मौके पर अधिशाषी अभियंता को दिए। उन्होंने केऊ गांव में भू-जल विभाग द्वारा हाल ही में खोदे गए ट्यूबवैल के पानी की गुणवता के बारे में जानकारी ली और कहा कि पानी की गुणवता को परीक्षण शीघ्र करवाते हुए इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा गांव में स्वीकृत उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की मांग पर कहा कि ग्राम पंचायत और ग्रामीण भवन हेतु भूमि आंवटित करें,जिससे इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने गांव में अतिक्रमण तथा बिजली चोरी नहीं करने पर जोर दिया और कहा कि अतिक्रमण से गांव का विकास अवरूद्ध होता है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं देना चाहती है,लेकिन हमारा भी दायित्व है,कि इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जाखासर में 25 प्रतिशत बिजली चोरी चली जाती है। ऐसे में गांव की बिजली आपूर्ति पर नकारात्मक प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों का ईमानदारी से भुगतान करने वालों को बिजली चोरी करने वालों की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है।
गुप्ता ने जाखासर के वार्ड 8 व 9 में बिजली के ढीले तारों को कसवाने और ग्राम पंचायत में ढ़ीले तारों और क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों का सर्वे करते हुए,रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा केऊ नया को राजस्व गांव घोषित करवाने की मांग पर कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को लिखा जायेगा। उन्होंने कृषि,स्वास्थ्य,रसद,श्रम आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने पांच किसानों को कृषि विभाग द्वारा जारी ’सोयल हैल्थ कार्ड’प्रदान किए।
चैपाल में ग्रामीणों ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पड़े पदों को भरवाने,मोबाईल टावर लगवाने,ग्राम जाखासर नया में घरेलू विद्युत कनेक्शन देने,जाखासर भौंमसिंहावतान में 11 हजार केवी की विद्युत लाइन को गांव के बाहर से निकलवानेे,जाखासर की टंकी की चार दीवारी बनवाने,जाखासर से बापेऊ तक सड़क बनवाने तथा जाखासर नया की श्मशान भूमि का सीमाज्ञान करवाने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रतनसिंह राठौड़,उपखण्ड अधिकारी कैलाश मीणा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र चैधरी,उपनिदेशक (कृषि विस्तार) डाॅ.उदय भान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।