hellobikaner.com

Share

बीकानेर abhayindia.com किसान आंदोलन के कारण 7 स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित विभिन्न रेलसेवाओं में परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके तहत गाडी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर   23 नवम्बर 2020 को, गाडी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी 24 नवम्बर 2020 को, गाडी संख्या दिल्ली-श्रीगंगानगर 24 नवम्बर 2020 को, गाडी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर 23 नवम्बर 2020 को, गाडी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर 27 नवम्बर 2020 को, गाडी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर. 24 नवम्बर 2020 को तथा गाडी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर 26 नवम्बर 2020 को रद्ध रहेगी।

बीकानेर में आज इन इलाकों से आए सामने कोरोना मरीज…

उन्होने बताया कि जयपुर-दौलतपुर चैक-जयपुर रेलसेवा पुनः निर्धारित स्टेशन तक से संचालित जिसके तहत गाड़ी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चैक रेल सेवा जो 23 नवम्बर 2020 को जयपुर से प्रस्थान होगी वह रेलसेवा अपने पूर्व निर्धारित स्टेशन दौलतपुर चैक तक संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09718 दौलतपुर चैक-जयपुर रेल सेवा जो 24 नवम्बर 2020 को अपने पूर्व निर्धारित स्टेशन दौलतपुर चैक से संचालित होगी। उन्होने बताया कि मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं के तहत गाडी संख्या 05909 डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो 21 नवम्बर 2020 को डिब्रुगढ से चलने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05910 लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 23 नवम्बर 2020 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक होकर संचालित होगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page