hellobikaner.in

hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in ऊर्जा के दक्ष संसाधनों के उपयोग के साथ ही कुशल प्रबंधन व ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोतों आदि से ऊर्जा की बचत करने वाले प्रदेश के व्यक्तियों, उद्यमियों, राजकीय कार्यालयों आदि को राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर, 2020 को ‘‘राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (रीका अवार्ड)’’ से नवाजा जावेगा।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यह पुरस्कार श्रेणीबद्ध रूप में, यथा उद्योग, भवन, सरकारी कार्यालय, नगर निकाय, एनर्जी ऑडिटर, एनर्जी क्लब, व्यक्ति, अभिनव, सुझाव प्रदाता आदि, जिनके द्वारा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से ऊर्जा की बचत की गई हो, अथवा ऊर्जा संरक्षण के सुझाव प्रदान किए गए हो को राज्य स्तरीय ‘‘11वें राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020’’ से सम्मानित किया जावेगा।

डॉ. अग्रवाल नें बताया कि इन पुरस्कारों के लिए अब तक लगभग 50 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के मध्य नजर इसमें आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2020 कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार विजेताओं का चयन ऊर्जा दक्ष एवं ऊर्जा संरक्षण विशेज्ञजों की एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्र https://energy.rajasthan.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page