hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com                                  कोटा। उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग के तहत मथुरा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाने से कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी रेलगाडियों के पूर्व प्रस्तावित परिवर्तित मार्ग में बदलाव किया गया है।

 

 

 


कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12217.12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोच्चीवली से 8, 13,15, 20,22,27,29 जनवरी तथा 3 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं चंडीगढ़ से 27 दिसम्बर, 3,10,12,17,19, 24,26,31 जनवरी तथा दो फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।

 

 

 


गाड़ी संख्या 12903.12904 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 25 जनवरी से चार फरवरी तक प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।

 

 

 


इसी तरह गाड़ी संख्या 12907.12908 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनल से दिनांक 10,14,17,21, 24,28,31 जनवरी तथा चार फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं हजरत निजामुद्दीन से 11,15,18,22,25,29 जनवरी तथा एक,पांच फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर- जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।

 

 


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12909.12910 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन -बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनल से 9,11,13,16, 18,20,23,25,27,30 जनवरी तथा एक, तीन फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं हजरत निजामुद्दीन से 10, 12, 14, 17,19, 21,24, 26,28, 31 जनवरी तथा दो,चार फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page