हैलो बीकनेर न्यूज़/जैसलमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा मन्दिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मन्दिर में राज्य की खुशहाली, समृद्धि तथा अमन-चैन के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री रामदेवरा मन्दिर में करीब 30 मिनट रूके। पुजारी प्रेमदास और कमल छंगाणी ने उन्हें पूजा करवाई। इसके बाद मुख्यमंत्री मन्दिर परिसर में ही रामदेवजी की कचहरी और जम्मा-जागरण मन्दिर में भी दर्शन करने गए। यहां गादीपति भोमसिंह तंवर ने उनको पूजा अर्चना करवाई।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक लोहावट किशनाराम विश्नोई, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अग्निकांड स्थल का जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने मन्दिर परिसर स्थल के मार्केट में करीब एक सप्ताह पूर्व हुए अग्निकांड में जली करीब 35 दुकानाें का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला कलक्टर से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित दुकान मालिकों एवं परिजनों से भी बातचीत की और सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने यहां लोगों के अभाव अभियोग भी सुने।
यह भी पढ़े :