Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वित्त और विनियोग विधेयक चर्चा पर अनेक घोषणाएं की है। इन घोषणाओं में बीकानेर के लिए भी कई घोषणाएं हुई है।

 

 

 

 

इनमें से सबसे बड़ी घोषणा यह थी की बीकानेर के सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे अंडरपास व कोटगेट रेलवे फाटक रेलवे लवे अंडर ब्रिज का निर्माण के लिए 35 करोड़ रूपये की घोषणा हुई है।

 

 

 

अगर इस घोषणा को मूर्त रूप दे दिया जाता है तो बीकानेर की जनता को रेलवे फाटकों के बंद होने से आ रही बड़ी समस्या से राहत मिल सकती है। राजस्थान सरकार में मंत्री और बीकानेर पश्चिम से विधायक डॉ बी डी कल्ला की बीकानेर रेल फाटको की समस्या के हल के लिए प्रयास को बड़ी सफलता कह सकते है।

 

 

इस घोषणा को मूर्त रूप दे दिया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा हो सकता है। आज की घोषणा में बीकानेर के लिए कई घोषणाएं हुई है। उसमें से एक है बीकानेर से कानासर तक सड़क नवीनकरण का काम होगा वही बीकानेर में बायोलॉजिकल जू वापस शुरू होगा।

 

 

अगर कोलायत की बात करें हदां को नई पंचायत समिति बनाने और बज्जू में नया कन्या महाविद्यालय सहित कई अनेक सौगातें मिली है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page