Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। बीकानेर पूर्व एंव पश्चिम के निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल गहलोत ने चुनाव प्रचार के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीकानेर का दुर्भाग्य रहा है कि हमारे विधायकों ने जनता के बीच ना रह कर जनता से दूर ही रहे है। जनता के हित के कार्य करना हो तो ये नेता दिखाई नहीं देते, ऐसे नेताओं ने बीकानेर की आम जनता को बहुत ठगा है, अब हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है।

[yop_poll id=”2″]

गहलोत ने कहा की सही-गलत की परख करनी होगी नहीं तो यह लोग हमें हमेशा ठगते रहेगें। हमें अगर शहर के हालात बदलने है तो जनता के बीच रहने वाले को ही चुनना होगा। हमें किसी बाहरी और शहर से बाहर रहने वाले नेताओ से दूर रहना होगा।

[yop_poll id=”1″]

चुनाव प्रचार में महिलाओं द्वारा गोपाल गहलोत के पक्ष में आज सुबह से ही जन सम्पर्क कर चुनाव चिन्ह कैंची को वोट देने की अपील की। आज वाल्मीकी समाज की महिलाओं ने रामपुरा बस्ती, कोहरीयों का मोहल्ला, बड़ी गुवाड वाल्मीकि बस्ती, आदि की बस्ती में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। इसके अलावा नायक समाज की महिलाओं और पुरूषों ने राणीसर बास, करमीसर, शिवबाड़ी आदि में जन सम्पर्क किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page