hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब में क्षतिग्रस्त सरहिंद फीडर के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निवेदन किया है।

गहलोत ने इसके लिए मान से दूरभाष पर बात की। उन्होंने मान से इस मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए निवेदन किया। सरहिंद फीडर (पंजाब) एवं इन्दिरा गांधी फीडर का कॉमन पटडा गत एक अप्रैल को बुर्जी 238 पर क्षतिग्रस्त हुआ था।

उन्होंने क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण राजस्थान में आ रही परेशानियों से मान को अवगत कराते हुए कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल की जरूरतों को देखते हुए इस काम को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए क्योंकि इससे राजस्थान के 10 जिलो के करीब पौने दो करोड़ लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।

गहलोत ने बताया कि मान ने आश्वस्त किया है कि सरहिंद फीडर की मरम्मत का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 60 दिन की नहरबंदी के बाद 21 मई से पानी शुरू करना था लेकिन इस क्षति के कारण यह शुरू नहीं हो सका है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page