hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य राजगढ़ उपखंड क्षेत्र की तहसील सिधमुख में हुई तीन दिन पहले अमर प्रिंटिंग प्रेस में आगजनी जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ था प्रिंटिंग प्रेस के मालिक सुनील भाटी को सिधमुख व्यापार मंडल द्वारा 13 लाख 5 हजार 150 रुपए की नकद सहायता राशि प्रदान कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जिसके कारण अन्य व्यापार मंडल को भी प्रेरणा लेनी चाहिए एक छोटे से कस्बे में यह एक सराहनीय कदम है। सिधमुख व्यापार मंडल ने साथ में आगजनी में आग बुझाने में मदद करने वालें दो अग्निवीर कुलदीप मिस्त्री, ईश्वर राजपूत को अग्निवीर का स्मृति चिन्ह और 500 रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया।