Share

बीकानेर। बीकानेर में सीएम गहलोत की जनसभा में वीआईपी एन्ट्री की तरफ से प्रवेश न करने देने से नाराज कांग्रेसजनों ने पुलिस पर मिलीभगत सहित मोदीभक्ति के आरोप लगाए हैं। इन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस तो भाजपा से मिली हुई है, इसलिए प्रवेश हीं करने दे रही। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में पुलिस की बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप कितना सही है और कितना गलत ये कहना मुश्किल है।

बता दें कि इन कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस से झड़प करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए कुछ नेताओं ने कहा कि मुख्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसा व्यवहार आखिर कब तक चलेगा। तो दूसरी ओर पुलिस का कहना था कि इस एन्ट्री से उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनकी लिस्ट हमें दी गई है। जिनका लिस्ट में नाम नहीं उन्हें एन्ट्री नहीं।

हालांकि कुछ एक नेता ऐसे भी थे जो लिस्ट में नाम न होने के बावजूद भी अन्दर चले गए। शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने कहा कि पुलिस जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रही है। वहीं एक अन्य कांग्रेसी ने कहा कि पुलिस मोदी भक्त है। बता दें कि पूरी जनसभा के दौरान कांग्रेसजन स्टेज के पीछे वीआईपी एन्ट्री पर पुलिस से उलझते रहे। तो कई नेता ऐसे भी थे जो एन्ट्री न मिलने के बाद इधर-उधर खड़े बातें करके समय बिता रहे थे।

आज के इस पूरे प्रकरण में पूर्व सभापति व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हारून राठौड़, पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव शबीर अहमद, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जादूसंगत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजम अली, पश्चिम विधानसभा से अरूण व्यास, शहर महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, देहात महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड़, एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राज भटनागर, पार्षद नन्दकिशोर गहलोत, साबुदीन भुट्टो, महासचिव आनंद जोशी, उपाध्यक्ष अरविंद, बीकानेर लोकसभा प्रवक्ता नितिन वत्सस आदि कांग्रेस पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को एन्ट्री से वंचित रखा गया

कांग्रेस की सभा में भारी जनसमूह उमड़ा हम अपने सभी कार्यकर्ताओ के साथ अपने नेता का स्वागत करने प्रवेश द्वार पर खड़े थे पुलिस बार बार वहां आकर हमें हटाने का प्रयास कर रही थी नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार को अंदर जाने से रोकने को लेकर विवाद की स्थित्त पैदा हुई महिला कांग्रेस अध्यक्ष को अंदर जाने से पुलिस ने रोका तब वहा हमने हस्तक्षेप किया पार्टी का चुनावी कार्यक्रम में अगर नेता नही जायेंगे कार्यकर्ता नही जायेंगे तो क्या पुलिस जायेगी. हमें वहा पुलिस का व्यवहार उचित नही लगा इसलिये हमने विरोध किया और कहा की पुलिस के जो लोग वहा सुरक्षा के नाम से कार्यकर्ताओ से बदसुलूकी कर रहे हे वो सन्देह के घेरे में आते हे जनता के मुख्यमन्त्री हे जनता के साथ रहते हे कार्यकर्ताओ से मिलते हैं आज तक कभी ऐसा नही हुआ आज हुआ हे हम बर्दाश्त नही करेंगे. हमने मुसखयमंत्री जी को पुरे मामले से अवगत करवा दिया हैं ये कोई साजिश थी जिसे हमने सफल नही होने दिया – आनंद कुमार जोशी (महासचिव कांग्रेस)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page