Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर पूर्व विधानसभा नवशक्ति बूथ सम्मेलन आज जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में सिटी पैलेस गार्डन में रखा गया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण में डॉ सत्यप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है,आगामी विधान सभा चुनाव में बूथ जीता चुनाव जीता के आधार पर भाजपा का बूथ का कार्यकर्ता ही चुनाव जीता सकता है।
मदनलाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा आने वाले चुनाव में राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे, कांग्रेस साशन में एक रुपया भेजते थे 15 पैसे नीचे गरीब तक पहुंचता था, आज नरेंद्र मोदी सरकार ने भर्ष्टाचार पर रोक लगाई, लोगो को मिलने वाला पैसा टूटता नही है सीधा पैसा उसके बैंक खाते में आता है।

जीरो बेलेन्स में हमारी सरकार ने जनधन योजना से बैंक खाते खुलवाये है, गरीब परिवार के व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो उसके परिवार की चिंता हमारे प्रधानमंत्री ने की सिर्फ बारह रुपये में दो लाख का बीमा दिया, महिलाओं को सम्मान देने के लिए स्वछता मिशन के तहत राजस्थान की पंचायतों को खुले में शोच मुक्त किया है, दीनदयाल योजना के अंतर्गत हमारी राजस्थान सरकार ने हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है,

इस मिशन ओर विजन के साथ आज जनता के बीच मे जाते है, राज्यश्री योजना के तहत हमने बेटियों का मान बढ़ाया, राजस्थान सरकार ने पांच रुपये में नास्ता आठ रुपये में भोजन अन्नपूर्णा योजना के साथ इकीस रुपये में भोजन दिया है , जैतून की खेती से किसान की आय बढ़ी,आवास योजना के अंर्तगत सस्ते मकान बिना ब्याज के हमने दिए है,पचास हजार तक का किसानों का कर्जा हमारी सरकार ने माफ किया है, आज कांग्रेसी हमसे सवाल करते है जो स्वयं साल तक भरष्टाचार में डूबे रहे,भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जानता है एक वोट की कीमत क्या होती है, अब ज्यादा समय नही है चुनावो में एक एक वोट को बूथ तक लाने की ज़िमेदारी हम सभी की है।

मंच संचालन पाबूदान सिंह राठौड़ ने किया,मोहन सुराणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


आज के नवशक्ति बूथ सम्मेलन में महापौर नारायण चोपड़ा,देहात जिलाध्यक्ष सहिराम दुसाद,नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका,महामंत्री दाऊलाल हर्ष,उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,गौरी शंकर अग्रवाल,भूपेंद्र शर्मा,अशोक प्रजापत,मंत्री सलीम जोईया,विष्णु पूरी,रामकुमार व्यास,अनिल पाहुजा,प्रवक्ता दीपक पारीक,मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष कैलाश बापेऊ,विजय सिंह पड़िहार,अरुण जैन,गणेश जाजड़ा,मोर्चा अध्यक्ष किशन चौधरी,मधुरिमा सिंह,हुकमाराम सोनी,ओमप्रकाश मीणा, विक्रम भाटी,ओम राजपुरोहित,लक्ष्मण मोदी के साथ मंडल कार्यकारणी, शक्ति केंद्र संयोजक,प्रभारी,बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page