Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना का कहर आज शुक्रवार को भी जारी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया आज आई पहली रिपोर्ट में 37 फिर 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। अभी आई रिपोर्ट में 55 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 4626 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। वही आज कोरोना से हुई दो मौतों से मौत का आंकड़ा 83 पहुँच गया है। आज अभी तक 104 मरीज सामने आ चुके है।

अभी आए 55 मरीज बीकानेर के कसाइयों की बारी, रानी बाजार, यश बैंक रानी बाजार, तोलियासर भैरू जी की गली, धर्म नगर, ईदगाह बारी के अन्दर, मुक्ता प्रसाद, 198 आर के पुरम, भगवानपूरा, चाणक्य नगर, सदुलगंज, MDV नगर, वार्ड 27 नोखा, सुदर्शना नगर, शिव कॉलोनी, शिव बारी, शीतला गेट, उदयरामसर, चुंगी चौकी, सर्वोदया बस्ती, नत्थूसर गेट के बाहर, जस्सूसर गेट के बाहर, जोशीवाडा, छिपों का मौहल्ला, गोलछा मौहल्ला, त्यागी वाटिका के पास, खडगावतों का मौहल्ला, कोचरो का नाका गिरानी सोनारो का मौहल्ला, भैरू जी की गली, धरनीधर, बारह गुवाड़, के जी काम्प्लेक्स, संस्कृत कोलेज, मुक्ता प्रसाद, रामपुरा और इंद्रा कॉलोनी क्षेत्रों से सामने आए है।

दूसरी रिपोर्ट में आए 12 पॉजिटिव बीकानेर के पवनपुरी, ग्राम पंचायत बीकानेर, अभियोजन विभाग, रोडवेज बस स्टाफ, मुक्ताप्रसाद और मुरलीधर कॉलोनी क्षेत्रों से सामने आए थे।

पहली रिपोर्ट में आए 37 कोरोना मरीज बीकानेर के बिन्‍नाणी चौक,  आचार्य चौक सुराणा मोहल्‍ला,  मरुनायक चौक महात्‍मा प्रोल, बेनीसर बारी रामदेव मंदिर, रत्‍ताणी व्‍यासों का चौक, मरोठी सेठिया मोहल्‍ला, काशनदी बारह गुवाड,खेतेश्‍वर बास, बीकाजी टेकरी के पास, भुटटो का बास, महावीर मंदिर आचार्य चौक, हमालों की बारी छींपों का मोहल्‍ला,  कीकाणी व्‍यास चौक, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, ईदगाह बारी के बाहर, नत्‍थूसर बास, साले की होली, लखोटिया का चौक, डिफेंस कॉलोनी, पुराना रोशनीघर चौराहा, रामगढ सीकर, राजनगर, पवनपुरी, धर्मनगर दवार, नत्‍थूसर बास, नयाशहर थाने के पीछे भैंरूजी चौकी के पास क्षेत्रों से सामने आए थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page