Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, धौलपुर, hellobikaner.com राजस्थान में धौलपुर जिले के मरैना कस्बे में आज अपराह्न में आधा दर्जन बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बैंक से हथियार के बल करीब पांच लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को पकड़ लिया।

 

 


पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक से लूट के बाद भागते समय इन बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने पर घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

 


मरैना कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लंच के बाद करीब तीन बजे छह बदमाश आए। मोटरसाइकल पर आए इन बदमाशों में से तीन बैंक में घुसे और हवाई फायरिंग की और मैनेजर पर कट्टा तान दिया। इसके बाद करीब पांच लाख रुपए लूटकर उत्तरप्रदेश की तरफ भागने लगे लेकिन पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए जबकि तीन फरार हो गए।

 


उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश बसेड़ी थाना क्षेत्र के पूंठपुरा गांव के रहने वाले हैं। बदमाश सौरभ, विवेक और अंकित को राधे का पुरा गांव के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। डकैती डालने के बाद भागने के लिए बदमाशों ने रास्ते में राहगीर से मोटरसाइकिल भी छीन ली और उत्तरप्रदेश की ओर भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। उत्तरप्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश वापस राधे का पुरा गांव में घुस गए। जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पकड़े गए बदमाशों से लूटी गई राशि एवं हथियार एवं कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page