Share

दिनांकः 24 जनवरी 2017
संदर्भ-23 जनवरी 2017
संकलन-हरि शंकर आचार्य
मोबाइल-9460779970/9549752372

1. अर्थशास्त्री विरल वी. आचार्य ने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्य संभाला। इसके साथ ही आरबीआई गर्वनर ने चार डिप्टी गवर्नरों को कार्यों का बंटवारा किया। विरल मौद्रिक नीति एवं शोध, कार्पोरेट राजनीति, बजट और वित्तीय बाजार संचालन विभाग का कार्य देखेंगे। एसएस मूंदड़ा को ग्राहक शिक्षा एवं संरक्षण, मानव संसाधन का कार्य, एनएस विश्वनाथन को बैंकिंग नियमन व संचार विभाग का कार्य दिया गया है। आर. गांधी आरबीआई के चैथे और सबसे वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर हैं।
विरल का जन्म 1 मार्च 1974 को हुआ। उन्होंने आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग में 1995 में बीटेक किया। 2001 में न्यूयाॅर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी की। वर्ष 2001 से 2008 तक लंदन बिजनेस स्कूल में रहे। वर्तमान में वे अमेरिका की न्यूयाॅक यूनिवर्सिटी में वित्त विभाग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। आरबीआई में उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।

2. आस्ट््रेलिया के बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने लगातार दूसरे वर्ष आस्ट््रेलियाई क्रिकेट का शीर्ष व्यक्तिगत पुरस्कार एलने बोर्डर मेडल जीता। उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिशेल स्टाक को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। इससे पहले रिकी पोंटिंग, माइकल क्लाॅक एवं शेन वाटसन यह दो-दो बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वाॅनर्र को आस्ट््रेलिया का सीमित ओवर का अंतर्राष्ट््रीय खिलाड़ी तथा मिशेल स्टाॅक को बेस्ट टेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। मेन लैनिंग ने आस्ट््रेलिया का शीर्ष महिला पुरस्कार जीता।

3. तमिलनाडू विधानसभा में जलीकट्टू बिल पास हुआ। इसके साथ ही इस खेल को वैध घोषित कर दिया गया है। बिल के अनुसार खेल के दौरान सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी।

4. न्यूजीलैण्ड ने बांग्लादेश को तीन टी-20 और तीन वन डे के बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला मे हराते हुए बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।

5. चीन ने 31वें स्टील्थ युद्धपोत का जलावतरण किया। यह 31वां टाइप-056 वर्ग का है। चीन में पहले विमानवाहन पोत का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page