खेलते समय कुंड में गिरी बेटी साथ में 25 वर्षीय महिला भी कूद गई, मौत

0
hellobikaner.com







हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com,      चुरू।   तारानगर गांव आनंदसिंहपुरा के खेत में गुरूवार शाम खेलते समय कुंड में गिरी ढाई साल की बेटी को बचाने के लिए 25 वर्षीय विवाहिता भी कूद गई। जानकारी के अनुसार संजू पत्नी कपिल जाट गूरूवार को ढाई साल की बेटी सिया के साथ खेत में रखवाली करने गई हुई थी। संजु खेत में काम कर रही थी।

 

 

 

उसी दौरान सिया खेलते – खेलते कुंड में गिर गई। बेटी की आवाज सुनकर संजू वहां गई और उसे बचाने के लिए कुंड में उतर गई बेटी को बचाते समय वह खुद भी कुंड में डूब गई, जिससे दोनो की मौत हो गई पति पंजाब में दूध की डेयरी का काम करता है। पति के पास से कुछ दिन पहले ही वह ससुराल आई थी।