Share

कोलायत/बीकानेर ,धर्मेश पुष्करणा। उपखण्ड मुख्यालय के राजस्व तहसील परिसर में जिला विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें सरकारी स्टाल भी लगाई गई थी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायधीश राजेन्द्र कुमार पारीक थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलित करके की गई साथ ही अतिथियों ने अमर जवान स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रदांजली दी गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों को राज्य सरकार औऱ केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया औऱ इन योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

इस दौरान बी. के.पब्लिक शिक्षण संस्थान औऱ बी.डी. भोजक विधालय के छात्र-छात्रओ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम में विकलांगो को ट्राई साईकिल -एवंम पट्टा वितरित किया गया । कार्यक्रम में  पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर -अध्यक्ष विधिक सेवा समिति कोलायत एवँ सिविल न्यायाधीश  नवनीत अग्रवाल – लीलाधर पँवार उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग बीकानेर -अनन्त वीर जैन -उपखण्ड अधिकारी रत्न कुमार स्वामी -डी. वाई. एस. पी.पुलिस दलपतसिंह भाटी-थानाधिकारी जगदीश सिंह शेखावत औऱ अधिवक्ता अरुण कुमार राठौड़-नरेन्द्रसिंह राठौड आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : 

बीकानेर के तीन लाडलों का ‘द वॉइस इंडिया’ में हुआ चयन, देखे वीडियो

बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिप्सम का करोड़ों रूपए का अवैध खनन पाया, फिर …

पुलवामा बम ब्लास्ट सीसीटीवी फुटेज नाम का वीडियो वायरल Pulwama Bomb Blast CCTV Footage

About The Author

Share

You cannot copy content of this page